Turmeric or haldi is an ancient root that has long been known for its medicinal and healing properties. The warm and bitter taste of the spice adds a unique flavor to your curries and is a common condiment in an Indian kitchen. Turmeric or haldi is known to heat your body and cause inflammation in your stomach that may lead to abdominal pain and cramps. #TurmericHealthy #Turmeric #Haldi
शायद आपको मालूम हो कि हल्दी की तासीर गर्म होती है जिस वजह से इसे ज्यादा लेने से आपको कई मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए हर किसी को इसे नहीं लेना चाहिए। खासकर उन लोगों को जिनकी बॉडी गर्म रहती है या जिन्हें नाक से खून आना या पाइल्स जैसी प्रॉब्लम्स रहती हैं। यह ब्लीडिंग को बढ़ा देता है। आइए जानते है कि किन लोगों को हल्दी के दूध पीने या ज्यादा हल्दी के सेवन से बचना चाहिए।